Who is Shyam Rangeela: एनिमेशन की पढ़ाई, फिर मिमिक्री से दिल्लगी और अब राजनीति...PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से खड़े श्याम रंगीला कैसे हो गए इतने पॉपुलर?
श्याम रंगीला ने यूपी के बनारस से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही गंगा मैया ने गोद ले रखा है?
आम चुनाव में इस बार उत्तर प्रदेश (यूपी) के वाराणसी की लड़ाई बेहद दिलचस्प है. बनारस और काशी नाम से मशहूर इस संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कॉमेडियन, मिमिक्री आर्टिस्ट और एंटरटेनर श्याम रंगीला भी मैदान में हैं. वह लगभग 10 साल पहले नरेंद्र मोदी का समर्थन करते थे पर मौजूदा समय में वही उनके खिलाफ सियासी मैदान में मोर्चा खोलते नजर आ रहे हैं. आइए, जानते हैं श्याम रंगीला के बारे में:
श्याम रंगीला का असली नाम श्याम सुंदर है. वह राजस्थान के रहने वाले हैं. 25 अगस्त, 1994 को उनका जन्म हुआ था. फिलहाल वह 29 साल के हैं. उनके पिता जवाहर लाल किसान हैं.
श्याम सुंदर ने साल 2012 में 12वीं पास की थी. अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2012 से 2015 तक उन्होंने राजधानी जयपुर से एनिमेशन का कोर्स किया.
एनिमेशन की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने मिमिक्री (मजाकिया अंदाज में दूसरों की नक्ल करना) से दिल्लगी कर ली. देखते ही देखते उनका यह जुनून क्रिएटिविटी के साथ पेशा बन गया.
श्याम रंगीला 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' शो के जरिए चर्चा में आए थे. उन्होंने वर्ष 2017 से पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करना शुरू किया था. वह तब राहुल गांधी की मिमिक्री भी करते थे.
राजनेताओं की अधिक मिमिक्री करने की वजह से कॉमेडियन को कई शो से रिजेक्ट तक किया गया और श्याम रंगीला से तब यह कहा गया था कि उनकी कॉमेडी/व्यंग्य 'बहुत पॉलिटिकल' है.
फिर साल 2022 में श्याम रंगीला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) का हिस्सा बन गए. दिल्ली सीएम से उनकी बाद में भेंट भी हुई थी.
श्याम रंगीला अब लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी सीट से वह निर्दलीय मैदान में हैं. 14 मई, 2024 को जिस दिन पीएम मोदी ने पर्चा भरा, उसी रोज उन्होंने भी नॉमिनेशन दाखिल किया.
ह्यूमर के जरिए राजनीतिक बाण चलाने वाले श्याम रंगीला देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए यह चुनाव लड़ रहे हैं. वह इसके जरिए देश के सियासी सिस्टम में अहम योगदान देना चाहते हैं.
1 - Comments
Entertainment news is best on your channel Good!