भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के साथ-साथ तमाम वीवीआईपी और उद्योगपति सुरक्षित ठिकानों की ओर भाग रहे हैं.. सूत्रों के मुताबिक, दर्जनों वीवीआईपी ने देश छोड़कर पश्चिमी देशों की ओर रुख किया है। कराची, इस्लामाबाद और लाहौर एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, वहीं कई विशेष चार्टर्ड विमानों की उड़ानें रातों-रात आयोजित की गईं..
भारत की सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खुफिया एजेंसियों ने आतंकी ठिकानों पर संभावित और अधिक हमलों की चेतावनी दी है। इससे सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और सैन्य अधिकारियों के परिवारों को भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है....आम नागरिकों में भी भारी घबराहट है। कई शहरों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं, स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और बाजारों में सन्नाटा पसरा है। पाकिस्तान के राजनीतिक हलकों में यह सवाल उठने लगा है कि भारत की जवाबी कार्रवाई से निपटने की कोई ठोस रणनीति सरकार के पास क्यों नहीं थी।
For more info: https://youtu.be/r6kNbIVuO9c?si=J3xeDOY9UZdGo0zL


0 - Comments