Delhi

स्वच्छ भारत मिशन को लगा तगड़ा झटका

 राजधानी दिल्ली मे जो  शौचालय लोगो की सुविधा के लिए बनया गया था, आज उस की हालत दयनीय हैI इनमें जगह-जगह गंदगी के साथ ही बिजली और पानी की भी समस्या बनी रहती है, यही नहीं नल चोरी होना और यूरिनल टूटे पड़े होने की वजह से कोई इनमें कदम भी रखना नहीं चाहता है I

 यही नहीं  शौचालय तो चल भी रहे हैं उनमें सूरज ढलते ही ताला लग जाता है आप को बात दे की  जब स्थानीय लोगों से बात की तो लोगो ने बताया कि शौचालय में लाइट नहीं जल रही साथ ही गंदगी चारों ओर पसरी रहती है शौचालयों की दीवारों पर सीलन और मकड़ी के जाले देखे जा सकते हैं और लोगो ने बताया कि शौचालयों मे पानी की भी भरी  समस्या है लेकिन आज तक यह के विधायक ने कभी इसके ऊपर ध्यान नहीं दिया आखिर कब तक होग इन समस्या का समाधान कब सरकार अपने कामों को बखूबी निभाएगी I

दिल्ली ब्यूरो से TV 100 के लिए सुशील कुमार की खास रिपोर्ट

2 - Comments

  • Lorem Ipsum is simply a dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since It has survived not only five centuries, but also the leap into electronic typesetting, remaining essentially unchanged.

    Entertainment news is best on your channel Good!

Leave a comment