मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई। इस मामले की जांच कर रही SIT ने आज सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में अपनी स्टेटस रिपोर्ट जमा कराई।जानकारी के मुताबिक, SIT ने बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और इसे पूरा करने के लिए और समय की जरूरत होगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि बयान से जुड़े वीडियो भोपाल की फॉरेंसिक साइंस लैब को भेजे गए थे, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे लौट आए। एक पत्रकार का मोबाइल सीएफएसएल को भेजा गया है।
अभी तक 7 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और मीडिया रिपोर्ट्स व वीडियो का अध्ययन किया गया है। SIT ने मंत्री विजय शाह के माफी वाले बयान की भी जांच जारी रखी है। कोर्ट ने यह भी दर्ज किया कि मामले की जांच तीन आईपीएस अधिकारियों की टीम कर रही है और 21 मई से यह जांच औपचारिक रूप से शुरू हुई। इस दौरान बयान की स्क्रिप्ट जब्त की गई और कुछ मोबाइल भी सीज़ किए गए। सुप्रीम कोर्ट ने SIT को जांच पूरी करने के लिए समय देते हुए विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक बनाए रखने का निर्देश दिया है। साथ ही कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई को बंद करने का आदेश दिया है, यह कहते हुए कि एक ही मामले में समानांतर सुनवाई नहीं हो सकती। अब इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई के तीसरे हफ्ते में होगी।
For more information, visit: https://youtu.be/HXTjZrXO_bo?si=Hdk4754fucZ6AdQR
0 - Comments