शाहजहांपुर में हरदोई रोड पर सेहरामऊ दक्षिणी के गांव बूबपुर के पास 29 मई सुबह करीब सवा सात बजे हादसा हो गया..तेज रफतार डीसीएम अनिंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी साइड में जा रहे ट्रेक्टर से टकराई, फिर टैंपो को रौंदते हुए खाई में पलट गई..इस हादसे में टेंपों में सवार करीब 10 लोगों में से एक य़ुवक की मौत हो गई..नौ लोगों को गंभीर हालत में पुलिस ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा है...हादसे का आरोपी डीसीएम चालक भाग गया..बताया गया कि सेहरामऊ दक्षिणी की ओर से कुछ लोग मजदूरी के लिए बुधवार को टेंपों में सवार होकर शाहजहांपुर जा रहे थे..टैंपो के आगे सेहरामऊ दक्षिणी का निवासी ट्रेक्टर चला रहा था..चालक ट्रक्टर को लेकर एंठापुर जा रहा था..दूसरी साइड से एस डीसीएम शौहजहांपुर की ओर से सेहरामऊ की ओर बहुत ही तेज रफ्तार जा रही थी..जब बीबीपुर गांव के पासचीसीएम पहुंची तो अचानक से अनियंत्रित होकर डीसीएम डिवाइडर पर चढ़ते हुए ट्रेक्टर से टकरा गई..डीसीएस को अपन ओर आता देख ट्राक्टर छोड़ कर चालक कूद गया..डीसीएम की टक्कर के बाद ट्रैक्टर के कई टुकड़े हो गए..इसके बाद टॅक्टर के पीछे आ रहे टैंपो को डीसीएम ने रौंद दिया और खाई में डीसीएम जा गिरी..
1 - Comments
Entertainment news is best on your channel Good!