UttarPradesh

हापुड के बाबुगढ़ में भयानक सड़क हादसा: टेंकर का डिवाइडर से टकराना और आग की लपटें, ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल

हापुड के बाबुगढ़ में नेशनल हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया। एक टेंकर डिवाइडर से टकरा गया और आग पकड़ ली। यह आग इतनी भयानक थी कि आस-पास के क्षेत्र के लोग, बाबुगढ़ और बछलोता के निवासी, दूर से घटना को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। 

डीएसपी फायर, मनु शर्मा ने बताया कि टेंकर में पेट्रोल था और ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल भेजा गया है। ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं और कंडक्टर के दोनों पैर मौके पर ही लगभग खत्म हो चुके हैं। 

मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। इस वीडियो में देखिए पूरी घटना और हालात की जानकारी।

Edited by Naved

1 - Comments

  • Entertainment news is best on your channel Good!

Leave a comment