अपनी पत्नी के साथ हल्द्वानी पहुंचे उपराष्ट्रपति , कैंची धाम में बाबा नीम करौली के करेंगे दर्शन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को एक दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत हल्द्वानी कैंट स्थित हेलीपैड पहुंचे, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत एवं अभिवादन किया...
इस अवसर पर कैबिनेट श्री गणेश जोशी, एडीजी अमित सिन्हा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया...उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में 10 प्लाटून पीएसी और 723 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है....जगदीप धनखड़ आज अपनी पत्नी के साथ कैंची धाम के दर्शन करेंगे...
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर बृहस्पतिवार को रूट डायवर्जन रहेगा... रामपुर, बरेली और चोरगलिया रोड से नैनीताल, भीमताल और पर्वतीय जिलों को जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी से भेजा जाएगा... हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वांइट दिए गए हैं...उपराष्ट्रपति के नैनीताल रोड से गुजरने के दौरान क्षेत्र को जीरो जोन किया जाएगा...
1 - Comments
Entertainment news is best on your channel Good!